भारतीय मुक्केबाज प्रीति ने सभी बाधाओं को पार करते हुए एक रोमांचक मुकाबले में 2022 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता लैकरमियोरा पेरिजोक को हरा दिया, जबकि नीतू घणघस और मंजू बम्बोरिया ने भी यहां इंदिरा गांधी खेल परिसर में जारी महिंद्रा आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में शनिवार को शानदार जीत हासिल कर ली।
2022 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली धाकड़ मुक्केबाज प्रीति (54 किग्रा) ने इस टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने रिव्यू के बाद रोमानिया की पेरिजोक को 4-3 से मात दी। हरियाणा की इस मुक्केबाज ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को चौंकाते हुए पहले राउंड में मजबूत शुरूआत की।
हालांकि सतर्क शुरूआत के बाद पेरिजोक ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की और मुकाबले को रोमांचक बना दिया। इसके बाद प्रीति की तकनीकी क्षमता और ²ढ़ विश्वास ने उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी पर काबू पाने में मदद की और उन्होंने शानदार जीत हासिल की। अंतिम-16 में अब इस भारतीय मुक्केबाज का सामना पिछले साल की विश्व चैंपियनशिप की एक और रजत पदक विजेता थाईलैंड की जुटामास जिटपोंग से होगा।