Aisengfa gogoi
Advertisement
लखनऊ की ऐसेंगफा गोगोई ने युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, 55 किग्रा भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता
By
IANS News
May 11, 2025 • 19:10 PM View: 248
NCOE Lucknow: असम की ऐसेंगफा गोगोई ने रविवार को राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 55 किग्रा भारोत्तोलन में कुल 183 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। 17 वर्षीय गोगोई, जो कोच राहुल शर्मा के तहत 2023 से लखनऊ में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण ले रही हैं, ने पिछले दिसंबर में कतर के दोहा में 2024 एशियाई चैंपियनशिप में पश्चिम बंगाल की कोयल बार द्वारा बनाए गए 182 किग्रा के समग्र लिफ्ट के युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पिछले साल चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पदक से चूकने वाली ऐसेंगफा ने स्नैच में 75 किग्रा भार उठाकर अपने अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने 79 किग्रा और 81 किग्रा भार उठाया।
इस दौरान, ऐसेंगफा ने ओडिशा की मीना सांता के 81 किग्रा के स्नैच रिकॉर्ड की बराबरी की, जो उन्होंने पिछले साल फिजी के सुवा में विश्व युवा चैंपियनशिप में बनाया था। रविवार को राजगीर में, मीना ने कुल 177 किग्रा (80+97) उठाकर रजत पदक जीता और आंध्र प्रदेश की हेमा श्री करंगी ने 164 किग्रा (72+92) उठाकर कांस्य पदक जीता।
Advertisement
Related Cricket News on Aisengfa gogoi
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement