All india u 16 hockey
Advertisement
अंडर-16 हॉकी : फाइनल मुकाबला ध्यानचंद अकादमी, एसजीपीसी अमृतसर के बीच
By
IANS News
October 07, 2022 • 10:06 AM View: 570
All-India U-16 Hockey: Dhyanchand Academy, SGPC Amritsar in summit clash शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अमृतसर और ध्यानचंद अकादमी शुक्रवार को शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में छठे एसएनबीपी अखिल भारतीय हॉकी टूर्नामेंट (ब्यॉज अंडर-16) के फाइनल में आमने-सामने होंगे। यह दिन ध्यानचंद अकादमी का था, जिन्होंने दबदबा दिखाते हुए पिछले साल के तीसरे स्थान पर रहने वाले और मेजबान एसएनबीपी अकादमी पर 7-1 से जीत दर्ज की।
यह जीत अरबाज (28वें, 33वें, 40वें मिनट) द्वारा बनाई गई हैट्रिक गोल से आई, जिससे उनकी टीम को ड्रीम फाइनल में पहुंचने में मदद मिली। विशाल पांडे (छठे मिनट), अरुण (23वें मिनट), आकाश पाल (27वें मिनट), महेश्वर प्रसाद (43वें) के गोलों में योगदान दिया।
Advertisement
Related Cricket News on All india u 16 hockey
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement