Apgc junior championship
Advertisement
एपीजीसी जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में रणवीर ने 69 का स्कोर कार्ड कर संयुक्त चौथा स्थान हासिल किया; कशिका दसवें स्थान पर
By
IANS News
May 28, 2025 • 14:44 PM View: 190
APGC Junior Championship: हांगकांग गोल्फ क्लब में चल रही एशिया-पैसिफिक गोल्फ कॉन्फेडरेशन (एपीजीसी) जूनियर चैम्पियनशिप के पहले राउंड में भारत के रणवीर मित्रो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो-अंडर 69 का स्कोर किया और संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे। भारतीय गोल्फ यूनियन (आईजीयू) ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए चार सदस्यीय टीम भेजी है।
16 वर्षीय रणवीर ने दूसरे और पांचवें होल पर बर्डी से शुरुआत की, लेकिन नौवें होल पर एक बोगी कर बैठे। छह लगातार पार के बाद उन्होंने 16वें होल पर एक और बोगी की, लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए आखिरी दो होल पर लगातार बर्डी करते हुए दिन का स्कोर दो-अंडर पर समाप्त किया।
अपने प्रदर्शन से संतुष्ट रणवीर ने कहा, “राउंड ठीक-ठाक रहा। कुछ अच्छी रिकवरी की लेकिन कुछ मूर्खतापूर्ण गलतियां भी हुईं। मेरा कल का लक्ष्य है कि मैं अच्छे से आराम करूं और आज के आंकड़ों का विश्लेषण करूं ताकि कल वही गलतियां न दोहराऊं। निर्णय लेने और उसे कार्यान्वित करने में सुधार लाना मेरी प्राथमिकता होगी।”
Advertisement
Related Cricket News on Apgc junior championship
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement