Athlete shweta rathore
Advertisement
बर्थडे स्पेशल : भारतीय एथलीट श्वेता राठौर, जिन्होंने अपनी काबिलियत से जीता दुनिया का दिल, फिटनेस और खेल में बनाई पहचान
By
IANS News
June 12, 2025 • 19:34 PM View: 276
Athlete Shweta Rathore: भारतीय एथलीट श्वेता राठौर 13 जून को 37वां जन्मदिन मनाएंगी। 13 जून 1988 को श्वेता राठौर का जन्म हुआ। श्वेता राठौर फिटनेस और खेल के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली भारत की पहली महिला फिजिक एथलीट हैं, जिन्होंने फिटनेस और स्वस्थ जीवन के प्रति अपने समर्पण से अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है।
श्वेता राठौर ने अपनी ताकत, अनुशासन और बॉडी बिल्डिंग के प्रति जुनून के लिए जानी जाने वाली श्वेता ने विश्व बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का खिताब जीता और पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रचा।
श्वेता राठौर वो शख्सियत हैं, जिनके पास कई काबिलियत हैं। ये भी कहा जा सकता है कि श्वेता राठौर की खुद कई पहचान हैं। वो एक अंतरराष्ट्रीय फिजिक एथलीट के अलावा एक वक्ता, मेंटर, ट्रांसफॉर्मर, उद्यमी और रोल मॉडल हैं। उन्होंने मिस वर्ल्ड जीतकर इतिहास रचा और फिजिक खेलों में विश्व चैंपियन बनने वाली भारत की पहली महिला रहीं।
Advertisement
Related Cricket News on Athlete shweta rathore
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
Advertisement