Chennai blitz
Advertisement
पीवीएल सीजन-4 ऑक्शन : जेरोम विनीत को मिली बड़ी कीमत, चेन्नई ब्लिट्ज के लिए खेलेंगे
By
IANS News
June 08, 2025 • 17:32 PM View: 278
PVL Season: रविवार को कोझिकोड में प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) सीजन 4 की नीलामी में जेरोम विनीत ने सुर्खियां बटोरी। वह प्लेटिनम श्रेणी में महंगे खिलाड़ियों में एक रहे। विनीत को चेन्नई ब्लिट्ज ने खरीदा। कालीकट हीरोज ने शमीमुद्दीन को 22.5 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने विनीत कुमार को 22.5 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा।
जेरोम विनीत के लिए चेन्नई ब्लिट्ज, बेंगलुरु टॉरपीडो और कोलकाता थंडर बोल्ट्स के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिला। आखिरकार विनीत को चेन्नई ब्लिट्ज ने 22.5 लाख रुपये में खरीदा। चेन्नई ने एम अश्विन राज और समीर चौधरी को 'राइट टू मैच' का इस्तेमाल करते हुए प्लैटिनम श्रेणी से 8-8 लाख रुपये में खरीदा।
कालीकट हीरोज ने सर्विसेज के अनुभवी सेटर मोहन उक्रपांडियन (राइट टू मैच) और संतोष एस को 8-8 लाख रुपये में खरीदा। कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने विनीत कुमार को 22.5 लाख रुपये में, अमल के. थॉमस को 6.5 लाख रुपये में जसजोध सिंह को गोल्ड वर्ग से 14.75 लाख रुपये में खरीदा।
Advertisement
Related Cricket News on Chennai blitz
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement