Department national hockey
Advertisement
अंतर-विभागीय राष्ट्रीय हॉकी: पेट्रोलियम और रेलवे में होगा खिताबी मुकाबला
By
IANS News
September 14, 2024 • 17:46 PM View: 94
Department National Hockey: पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में चौथी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्रमशः सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड और फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया पर जीत के बाद फाइनल में पहुंच गए।
दिन के पहले सेमीफाइनल में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को 5-3 से हराया। अजिंक्य जाधव (21’) ने दूसरे क्वार्टर में सर्विसेज स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को बढ़त दिलाई, जबकि गुरजिंदर सिंह (28’, 55’) ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए बराबरी का गोल किया।
अंतिम क्वार्टर में पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के लिए यूसुफ अफ्फान (49'), तलविंदर सिंह (50') और अरमान कुरैशी (57') सहित पांच गोल हुए, जबकि सर्विस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के लिए पवन राजभर (53') और सुशील धनवार (58') ने भी गोल किए।
Advertisement
Related Cricket News on Department national hockey
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement