Junior steelers
युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप: टाई के साथ शुरू हुआ दिन हाई स्कोरिंग मुकाबले पर खत्म हुआ
यूपी फाल्कन्स और वास्को वाइपर्स के बीच खेला गया दिन का पहला मुकाबला काफी कांटेदार रहा। 36-36 की बराबरी पर खत्म हुए इस मुकाबले में यूपी फाल्कन्स की ओर से कुनाल भाटी ने 12 रेड प्वाइंट, जबकि वास्को वाइपर्स के सब्सटीट्यूट खिलाड़ी प्रिंस ने 11 रेड पॉइंट्स अर्जित किए। पूरे मैच में दोनों की टीमों का डिफेंस और अटैक बेहद शानदार रहा, जिसकी वजह से यह कह पाना बहुत मुश्किल था कि कौन टीम विजेता बनेगी। हालांकि आखिरी मिनट में प्रिंस की सफल रेड ने वाइपर्स को बराबरी दिलाई और मैच टाई पर समाप्त हुआ।
दिन के दूसरे मुकाबले में जूनियर स्टीलर्स ने चंडीगढ़ चार्जर्स पर 40-27 से धमाकेदार जीत दर्ज की। पूरे मैच में कभी भी स्टीलर्स ने अपनी पकड़ खोने नहीं दी और रेडिंग और डिफेंस का शानदार नमूना पेश किया। स्टीलर्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाते हुए बढ़त हासिल कर ली। मयंक सैनी और ऋतिक ने शानदार रेडिंग करते हुए टीम के लिए लगातार अंक जुटाए, जबकि योगेश चाहल और साहिल नरवाल ने डिफेंस संभाले रखा।अंतिम क्षणों में चंडीगढ़ चार्जर्स की तरफ से चेतन साहू और आयुष सिंह ने रेडिंग करके टीम को वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन स्टीलर्स के डिफेंडरों के आगे उनकी एक न चली और स्टीलर्स ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए मुकाबले को 13 अंकों से अपने नाम कर लिया।
Related Cricket News on Junior steelers
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 9 hours ago