Khelo bharat niti
Advertisement
'खेलो भारत नीति 2025' से खेल सामग्री के आयात पर भारत की निर्भरता कम होगी : रिपोर्ट
By
IANS News
July 23, 2025 • 23:42 PM View: 201
Khelo Bharat Niti: केंद्र सरकार ‘खेलो भारत नीति 2025’ को मंजूरी देने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नीति को मंजूरी दिए जाने से नए स्टार्टअप के निर्माण और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलने से पर्याप्त आर्थिक मूल्य प्राप्त होगा।
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा, "यह नीति स्टार्टअप्स के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देती है, कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) निवेश को प्रोत्साहित करती है, घरेलू विनिर्माण को समर्थन देती है और सार्वजनिक-निजी भागीदारी को बढ़ावा देती है।"
'खेलो भारत नीति 2025' (राष्ट्रीय खेल नीति - 2025) को कैबिनेट की मंजूरी भारत को 2036 के ओलंपिक खेलों की आकांक्षाओं के साथ एक वैश्विक खेल नेता के रूप में स्थापित करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2001 की नीति की जगह, यह पहल खेल के सामान निर्माण क्षेत्र में विकास को प्रोत्साहित करेगी और उद्योग में कंपनियों के लिए व्यावसायिक अवसरों को बढ़ाएगी।
TAGS
Khelo Bharat Niti
Advertisement
Related Cricket News on Khelo bharat niti
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement