Kudo asian championship
Advertisement
सोहेल खान ने 'कूडो एशियाई चैंपियनशिप- 2025' के लिए क्वालीफाई किया
By
IANS News
August 03, 2025 • 19:08 PM View: 166
Kudo Asian Championship: भारत के सबसे सफल कूडो एथलीट सोहेल खान ने 'कूडो एशियाई चैंपियनशिप- 2025' के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 2 और 3 अगस्त को गुजरात के सूरत स्थित एथलेटिका फिटनेस सेंटर में किया गया था। सोहेल ने वयस्क पुरुष- 250 पीआई वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई।
सोहेल ने पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के बीरी टैसो के खिलाफ नॉकआउट जीता। फाइनल में, उन्होंने राजस्थान के अभिमन्यु गोदारा को सबमिशन के जरिए हराया। इन दो जीतों के साथ उन्होंने 1 से 4 नवंबर तक जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई।
क्वालीफिकेशन के बाद सोहेल ने कहा, "भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए फिर से चुना जाना अद्भुत है। हर मुकाबला यह साबित करने का एक मौका है कि मैंने कितनी मेहनत की है। मैं अपने कोच, परिवार और समर्थकों का आभारी हूं। अब मेरा पूरा ध्यान एशियाई चैंपियनशिप की तैयारी और देश के लिए पदक जीतने पर है।"
Advertisement
Related Cricket News on Kudo asian championship
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago