Mehuli ghosh
मेहुली, अभिनव, सरबजोत, पलक ने शूटिंग नेशनल में जीत हासिल की

नई दिल्ली/भोपाल, 25 नवंबर (आईएएनएस) विभिन्न शहरों में चल रही 66वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में आज मिश्रित टीम दिवस था। नई दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में, जहां राइफल स्पर्धाएं हो रही हैं, पश्चिम बंगाल की मेहुली घोष और अभिनव शॉ ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का खिताब जीता, जबकि पिस्टल स्पर्धाओं की मेजबानी करने वाले भोपाल स्थित एमपी राज्य शूटिंग अकादमी रेंज में, सरबजोत सिंह और पलक ने हरियाणा के लिए मिश्रित टीम एयर पिस्टल का ताज जीता।
मेहुली और अभिनव अपने स्वर्ण पदक मैच में डेरियस सौरास्त्री और तिलोत्तमा सेन की कर्नाटक जोड़ी पर 16-6 से विजेता रहे। बंगाल की जोड़ी ने 27-टीम क्वालिफिकेशन राउंड में 633 के संयुक्त स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था, जबकि कर्नाटक की जोड़ी 631.3 के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। तमिलनाडु के आर.नर्मदा और कार्तिक सबरी राज ने कांस्य पदक जीता।
Related Cricket News on Mehuli ghosh
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
-
- 14 Dec 2025 01:02
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 9 hours ago