Ravi kumar punia
Advertisement
विदेशी कोच खिलाड़ियों से जुड़ नहीं पाते, राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच भारतीय होना चाहिए : रवि कुमार पुनिया
By
IANS News
July 08, 2025 • 20:54 PM View: 152
Ravi Kumar Punia: भारतीय फुटबॉल टीम का प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। इस वजह से फीफा की रैंकिंग में टीम का स्थान लगातार नीचे की तरफ गिरता रहा है। एएफसी एशियाई कप 2027 के लिए टीम का क्वालीफाई करना भी असंभव लग रहा है। फुटबॉल कोच रवि कुमार पुनिया का मानना है कि अब समय आ गया है कि किसी भारतीय को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनाया जाए।
पुनिया ने आईएएनएस से कहा, "टीम का मुख्य कोच भारतीय होना चाहिए। अगर हम बाहर से किसी को लाते हैं, भले ही उसके पास अच्छा अनुभव हो, वह खिलाड़ियों से जुड़ नहीं पाएगा, क्योंकि उसे न खिलाड़ियों के बारे में पता है और न ही उनकी क्षमता के बारे में। भारतीय कोच नियुक्त होने पर बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा सकती है। जब हमारे पास अच्छे कोच हैं, फिर विदेशी कोचों को मौका क्यों देना है।"
रवि कुमार पुनिया ने कहा कि अगले कोच के रूप में किसी ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति की जाए, जो टीम से अच्छे तरीके से संवाद स्थापित कर पाए। क्रिस्पिन छेत्री महिला टीम के लिए सही हैं। पुरुष टीम के लिए मुख्य कोच के रूप में खालिद जमील बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
TAGS
Ravi Kumar Punia
Advertisement
Related Cricket News on Ravi kumar punia
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 21 hours ago