Sethu fc
Advertisement
बाला देवी की हैट्रिक से श्रीभूमि एफसी ने सेतु एफसी को हराया
By
IANS News
March 16, 2025 • 19:48 PM View: 350
Bala Devi: भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नगांगोम बाला देवी की हैट्रिक की बदौलत मेजबान श्रीभूमि एफसी ने रविवार को बिभूति भूषण स्टेडियम में इंडियन विमेंस लीग 2024-25 में सेतु एफसी को 3-2 से हराकर पूरे अंक हासिल किए।
बाला देवी की क्लास और अनुभव का पूरा प्रदर्शन देखने को मिला, क्योंकि इस तेजतर्रार स्ट्राइकर ने 39वें, 49वें (पेनल्टी) और 65वें मिनट में विजेता टीम के लिए गोल किये, जबकि सेतु ने 37वें मिनट में हदीजा नंदगो के जरिए गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। लिशाम बबीना देवी ने 88वें मिनट में मेहमान टीम के लिए एक गोल किया, लेकिन यह मैच का रुख बदलने के लिए काफी नहीं था।
इस जीत से श्रीभूमि एफसी के आठ मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि सेतु के आठ मैचों में 10 अंक हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Sethu fc
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement