South african safari rally
हरीथ नोह की रैली रेड में वापसी, डब्ल्यू2आरसी की साउथ अफ्रीकन सफारी रैली में होंगे एक्शन में
शेरको टीवीएस रैली फैक्ट्री टीम के हिस्सा रहे नोह को जनवरी में हुए डकार 2025 के प्रोलॉग चरण में एक दुर्घटना के चलते हाथ की हड्डी टूटने के कारण प्रतियोगिता से हटना पड़ा था। चोट के बावजूद उन्होंने वह चरण पूरा किया, जिसके बाद स्कैन में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई और तत्काल सर्जरी की आवश्यकता पड़ी। अब, केवल चार महीने बाद, वह कठिन दक्षिण अफ्रीकी भूभाग को चुनौती देने और अपने 2025 अभियान को फिर से पटरी पर लाने को लेकर उत्साहित हैं। उनकी नजर भविष्य के राउंड्स के साथ-साथ 2026 में डकार रैली के लिए मजबूत दावेदारी पेश करने पर भी है।
हरीथ नोह ने कहा, "डकार के बाद मुझे चोट से उबरने के लिए समय चाहिए था, लेकिन रिकवरी अच्छी रही और अब मैं पूरी तरह फिट हूं। यह मेरी उस दुर्घटना के बाद पहली रेस है, तो थोड़ी घबराहट होना स्वाभाविक है। लेकिन साउथ अफ्रीकन सफारी रैली हम सभी के लिए एक नई चुनौती है — रूट सबके लिए अनजान है। इस समय सबसे जरूरी है शांत रहना, बाइक के साथ दोबारा तालमेल बनाना और एक-एक किलोमीटर पर फोकस करना। "
Related Cricket News on South african safari rally
Cricket Special Today
-
- 15 Dec 2025 01:06
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 3 days ago