Advertisement
Advertisement

Swapnil kusale

 Chateauroux: India's Swapnil Kusale celebrates after winning the bronze medal
Image Source: IANS
Advertisement

सांसों पर नियंत्रण रखा, लीडरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया : स्वप्निल

By IANS News August 01, 2024 • 21:48 PM View: 91
Swapnil Kusale: निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को यहां पेरिस ओलंपिक में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में तीसरा पदक जोड़ा। 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने अपनी सांसों पर नियंत्रण रखा और फाइनल के दौरान लीडरबोर्ड की ओर नहीं देखा।

कुसाले पुरुषों की 50 मीटर 3 पोजीशन स्पर्धा में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज भी बने। बीजिंग ओलंपिक 2008 में 10 मीटर एयर राइफल में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण और लंदन ओलंपिक 2012 में इसी स्पर्धा में गगन नारंग के कांस्य पदक के बाद यह राइफल स्पर्धा में तीसरा शूटिंग पदक था।

कुसाले ने 451.4 का स्कोर बनाकर चीन के युकुन लियू (स्वर्ण) और यूक्रेन के सेरही कुलिश (रजत) के पीछे रहे। वह क्वालिफिकेशन राउंड में 590 के कुल स्कोर के साथ सातवें स्थान पर रहे थे।

Advertisement

Related Cricket News on Swapnil kusale