Tanisha crasto
जब तक अश्विनी खेलती रहेंगी, मैं उनके साथ साझेदारी करने के लिए प्रतिबद्ध हूं : तनीषा क्रास्टो
तनीषा मिक्स्ड डबल्स में भी ध्यान दे रही हैं और ध्रुव कपिला के साथ उनकी जोड़ी जम रही है। दोनों ने पिछले साल सैयद मोदी टूर्नामेंट से साथ खेलना शुरू किया और इस बार फिर उसी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचे।
आने वाले टूर्नामेंट की योजना के बारे में तनीषा ने आईएएनएस से बताया, "अभी मैंने मिक्स्ड डबल्स शुरू किया है और ज्यादा उम्मीद नहीं रख रही हूं क्योंकि हाल ही में ध्रुव के टखने में गंभीर चोट लगी थी। उन्होंने सैयद मोदी से पहले ही ठीक होकर वापसी की। हालांकि, हमने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अभी और आराम की जरूरत है, इसलिए मैं ज्यादा दूर तक नहीं सोच रही हूं। फिलहाल जनवरी के टूर्नामेंट पर ध्यान दे रहे हैं। हमें सुपर 1000, 750 और 500 टूर्नामेंट्स में एंट्री मिली है। ये हमारे लिए रैंकिंग सुधारने और पॉइंट्स कमाने का अच्छा मौका है। इसके बाद हम मार्च/अप्रैल में होने वाले ऑल इंग्लैंड टूर्नामेंट पर ध्यान देंगे।"
Related Cricket News on Tanisha crasto
-
अश्विनी पोनप्पा-तनीषा क्रैस्टो महिला युगल फाइनल में
Odisha Masters: कटक, 16 दिसंबर (आईएएनएस) ओडिशा मास्टर्स 2023 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जहां शीर्ष डबल शटलर अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ने जेएन इंडोर स्टेडियम में महिला युगल फाइनल में जगह पक्की ...