Us open
आर्यना सबालेंका बनीं यूएस ओपन महिला एकल चैंपियन
US Open: आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। दूसरी वरीयता प्राप्त दिग्गज खिलाड़ी ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे 53 मिनट तक चला।
दूसरे सेट में 3-0 से आगे चल रही सबालेंका को पेगुला की जोरदार वापसी का सामना करना पड़ा, जिन्होंने लगातार पांच गेम जीतकर तीसरे सेट पर लगभग कब्जा जमा लिया था। लेकिन सबालेंका ने लगातार चार गेम जीतकर वापसी की और अपनी पहली यूएस ओपन सिंगल्स ट्रॉफी जीती।
दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका 2016 के बाद से एक ही सीजन में दोनों हार्ड-कोर्ट मेजर जीतने वाली पहली महिला बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के नाम था, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों खिताब जीते थे।
Advertisement
Related Cricket News on Us open
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 13 hours ago