(290819) U.S.-NEW YORK-TENNIS-US OPEN-WOMEN'S SINGLES (Image Source: IANS)
NEW YORK: होबार्ट इंटरनेशनल के पहले राउंड में मंगलवार को जर्मनी की तात्याना मारिया ने वीनस विलियम्स के खिलाफ 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।
दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बार हुई इस भिड़ंत में प्रतिस्पर्धियों की संयुक्त आयु सबसे अधिक रही। मारिया 38 वर्ष की उम्र में मुकाबले खेलने उतरीं, जबकि विलियम्स 45 वर्ष की थीं, जो 1973 में डब्ल्यूटीए टूर की स्थापना के बाद से किसी भी मुकाबले से लगभग तीन वर्ष अधिक है।
18 जनवरी से मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत होने जा रही है। वीनस इसके लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री हासिल कर चुकी हैं, जो साल का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा। ऐसे में वीनस ग्रैंड स्लैम की तैयारी के हिस्से के तौर पर होबार्ट इंटरनेशनल में खेलने उतरीं, लेकिन पहले राउंड में हारने के बाद खाली हाथ लौटीं।