Yogeshwar dutt
Advertisement
पहले खारिज, अब विनती: रजत पदक विजेता के लाभ मांगने पर योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट का मजाक उड़ाया
By
IANS News
March 31, 2025 • 18:06 PM View: 577
Yogeshwar Dutt: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोमवार को पहलवान से राजनेता बनी विनेश फोगाट पर उनके ‘घमंड’ को लेकर तीखा कटाक्ष किया और राज्य के लाभों को वापस लेने के लिए उनका मजाक उड़ाया, जिसे उन्होंने पहले ‘अहंकार के आवेश’ में आकर अस्वीकार कर दिया था।
योगेश्वर दत्त ने 'आईएएनएस' से बात करते हुए कहा कि विनेश ने पहले राज्य के सम्मान के प्रति तिरस्कार और अनादर दिखाया था, लेकिन अब वह इसके लिए सरकार से विनती कर रही हैं।
इससे पहले एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा था, "समय बहुत बलवान होता है। जो लोग अहंकार में आकर सरकार को पुरस्कार राशि लौटाने की बात करते थे, वे आज विधानसभा में उसी राशि की मांग कर रहे हैं।'' मामला हरियाणा की पहलवान से विधायक बनी विनेश फोगाट से जुड़ा है, जिन्होंने हाल ही में बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार से ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ मांगा था।
Advertisement
Related Cricket News on Yogeshwar dutt
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement