Yogi adityanath
गोरखपुर में बनेगा विश्वस्तरीय रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर : मुख्यमंत्री योगी
शनिवार को रामगढ़ ताल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप के समापन समारोह में खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में रोइंग के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। जरूरत है प्रतिभाओं को तराशने की। हमारे रोइंग खिलाड़ी ओलंपिक और अन्य वैश्विक प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर मेडल जीत सकते हैं। रोइंग में प्रतिभाओं को तराशने के लिए सरकार रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुरोध पर रोइंग स्पोर्ट्स सेंटर खोलने के लिए रामगढ़ ताल के पास बने वर्ल्ड क्लास वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्पेस देगी। साथ ही सेंटर को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रदेश सरकार हर प्रकार का सहयोग देगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में कई प्राकृतिक झीलें हैं, वहां भी रोइंग की संभावनाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सीएम योगी ने एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय स्तर की अन्य रोइंग स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले यूपी के खिलाड़ियों लक्ष्मण अवार्डी और देवरिया के युवा कल्याण अधिकारी पुनीत बालियान, लक्ष्मण अवॉर्डी कुदरत अली, बुलंदशहर निवासी अरविंद सिंह, सुल्तानपुर निवासी मोहम्मद आजाद, हापुड़ निवासी लोकेश कुमार और संतकबीरनगर निवासी राजेश कुमार का जिक्र करते हुए कहा कि रोइंग के इन खिलाड़ियों ने प्रदेश का मान देश और दुनिया में बढ़ाया है।
Related Cricket News on Yogi adityanath
-
उत्तर प्रदेश में फुटबॉल के लिए समर्पित होंगे एक हजार खेल के मैदान : मुख्यमंत्री योगी
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार उत्तर प्रदेश में एक हजार फुटबॉल के खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...
-
महाराष्ट्र को सर्वाधिक पद्म भूषण, साथ ही छह पद्म श्री सम्मान पाने वाले भी
Yogi Adityanath: महाराष्ट्र की छह प्रतिष्ठित हस्तियों ने देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण जीता है। इसके अलावा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को घोषित पद्म पुरस्कारों में राज्य की झोली ...