gulsan jha
ICC Under 19 World Cup 2024: सचिन और कप्तान उदय ने जड़े शतक, इंडिया ने सुपर 6 में नेपाल को 132 रन से दी शिकस्त
आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 6 में इंडिया ने सचिन धास (Sachin Dhas) और कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) के शतकों की मदद से नेपाल को 132 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन में खेले गए इस मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट खोकर 297 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सचिन धास ने बनाये। उन्होंने 101 गेंद में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान उदय ने 107 गेंद में 100 रन बनाये। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 215 (202) रन जोड़े। ये अंडर 19 वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट गुलसन झा लेने में कामयाब रहे। आकाश चंद को एक विकेट मिला।