harmanpreet kaur poor stats
हरमनप्रीत बनी टीम इंडिया पर बोझ, आंकड़े देखकर पकड़ लेंगे अपना सिर
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (9 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय महिला टीम को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर खेली गई मल्टी फॉर्मैट सीरीज में टीम इंडिया केवल दो मैच जीत पाई जिसमें एकमात्र टेस्ट और टी-20 सीरीज का एक मैच शामिल रहा।
अपने ही घर में वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप और टी-20 सीरीज में 2-1 की हार से फैंस काफी निराश हैं और अगर भारतीय टीम के फ्लॉप शो का पोस्टमार्टम किया जाए तो सबसे ज्यादा जिम्मेदार हरमनप्रीत कौर होंगी क्योंकि वो ना सिर्फ एक कप्तान के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहीं बल्कि हर फॉर्मैट में बल्ले से भी रन बनाने में नाकाम रहीं और जिस टीम का कप्तान ही परफॉर्म ना कर रहा हो वो टीम भला कैसे जीत सकती है।