india warm matches schedule
वर्ल्ड कप से पहले 2 वार्मअप मैच खेलेगी टीम इंडिया, जारी हुआ सभी वार्मअप मैचों का शेड्यूल
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था और अब आईसीसी ने वार्मअप मैचों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। भारतीय टीम इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ वार्मअप मुकाबले में खेलती दिखेगी। 30 सितंबर को भारत गुवाहाटी में इंग्लैंड से दो-दो हाथ करेगा जबकि 3 अक्तूबर के दिन टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ होगा। ये मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इसके साथ ही बाकी सभी टीमों के वार्मअप शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है। ये सभी टीमें 2-2 वार्म-अप मुकाबले खेलेंगी। शेड्यूल के मुताबिक, वार्मअप मैचों का आगाज़ श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगा। ये मुकाबला 29 सितम्बर के दिन गुवाहाटी में खेला जाएगा। इसी दिन दो और वार्मअप मुकाबले भी खेले जाएंगे।जहां दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान आमने सामने होंगे और तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।