mitchell starc retirement
'मैं अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलूंगा', रिटायरमेंट को लेकर मिचेल स्टार्क ने तोड़ी चुप्पी
वर्ल्ड कप 2023 में पहले दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले सात मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब इस टीम को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये ना सिर्फ फाइनल खेल सकती है बल्कि अपना छठा वर्ल्ड कप भी जीत सकती है। हालांकि, इस टीम के लिए मिचेल स्टार्क का फॉर्म अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। स्टार्क इस वर्ल्ड कप में उस लय में नहीं दिखे हैं जिस लय के लिए उन्हें जाना जाता है लेकिन सेमीफाइनल में वो अपनी टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हालांकि, फिलहाल स्टार्क एक अन्य वजह के चलते सुर्खियों में हैं। स्टार्क ने कहा है कि वो इस वर्ल्ड कप में तो खेल रहे हैं लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड कप में वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। जब अगला वनडे वर्ल्ड कप शुरू होगा, तब तक मिचेल स्टार्क 38 वर्ष के हो जाएंगे और इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगा, बेशक वो आने वाले कुछ समय के लिए वनडे प्रारूप में खेल सकते हैं लेकिन इतना तय है कि वो अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे।