ms dhoni youtube channel
क्या यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे MS Dhoni? थाला बोले- 'मैं 3-4 वीडियो डाल दूंगा फिर अगला एक साल बाद आएगा'
MS Dhoni On Youtube Channel: बीते समय में कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपने यूट्यूब चैनल शुरू किये हैं ताकि वो क्रिकेट फैंस के साथ जुड़ सके और मौजूदा समय में हो रहे क्रिकेट इवेंट्स पर अपनी राय रख सके। यही वजह है ICT फैंस चाहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी भी अपना यूट्यूब चैनल शुरू करें और फैंस को दुनियाभर में हो रहे क्रिकेट के बारे में वो क्या समझते हैं ये बताएं। लेकिन थाला ऐसा करेंगें या नहीं ये एक बड़ा सवाल है।
अगर आप भी ये जानना चाहते हैं कि धोनी भविष्य में अपना यू्ट्यूब चैनल खोलेंगे या नहीं, तो आपको बता दें कि धोनी ने खुद इस पर जवाब दिया है। धोनी का कहना है कि एक यूट्यूब चैनल चलाना उनके लिए आसान नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो थोड़े मूडी इंसान है और अगर वो यूट्यूब चैनल खोल भी लेते हैं तो ऐसा हो सकता हैं कि वो 3-4 वीडियो अपलोड करें और फिर उनके चैनल पर अगला वीडियो एक साल बाद आए।