mumbai vs bihar
Ranji Trophy में मचा बवाल, मुंबई के खिलाफ मुकाबला खेलने आई बिहार की दो टीमें
Ranji Trophy 2024 Controversy: भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। हालांकि इस टूर्नामेंट का पहला दिन काफी विवादित रहा। दरअसल, टूर्नामेंट के पहले दिन मुंबई का मुकाबला बिहार के साथ होना था जिसमें बिहार की एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग टीमें मैदान पर मैच खेलने पहुंच गई। खास बात ये है कि इन दोनों ही टीमों में एक भी खिलाड़ी ऐसा नहीं था जो दोनों टीमों का हिस्सा हो। लंबे बवाल के बाद ये मामला पुलिस ने संभाला और फिर मुकाबला शुरू किया जा सका।
दरअसल, रणजी मुकाबला खेलने पहुंची बिहार के एक टीम, बिहार क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष राकेश तिवारी द्वारा चुनी गई थी, वहीं दूसरी टीम को बिहार बोर्ड के सचिव अमित कुमार ने चुना था। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने ये दावा बताया कि सचिव अमित कुमार को सस्पेंड किया गया है जिस वजह से उनके द्वारा चुनी गई टीम मान्य नहीं हो सकती।
Related Cricket News on mumbai vs bihar
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago