saurabh netrava
T20 WC 2024: सौरभ ने बिखेरा अपना जादू, पहले ही ओवर में कोहली को गोल्डन डक पर बनाया अपना शिकार, देखें Video
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 25वें मैच में USA के गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले ओवर की दूसरी गेंद पर गोल्डन डक पर आउट कर दिया। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में USA पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन ही बना सकी।
पारी का पहला ओवर करने आये सौरभ ने दूसरी गेंद फुल गेंद आउट साइड ऑफ पर डाली। कोहली ने इस गेंद पर कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की। हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर एंड्रीज़ गौस के ग्लव्स में समा गयी। कोहली इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हो गए।कोहली ने इस गेंद को अपने शरीर से दूर खेलने की गलती की। इस मेगा इवेंट में कोहली का प्रदर्शन अभी तक ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वो आयरलैंड के खिलाफ 1(5) और पाकिस्तान के खिलाफ 4(3) रन बनाकर आउट हो गए थे। क्या उन्हें सलामी बल्लेबाजी छोड़कर नंबर 3 पर आना चाहिए? सौरभ ने इसके बाद अपने अगले ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 3(6) रन के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी।