तीनों फॉर्मेट में शतक, फिर भी स्टैंडबाय: यशस्वी जायसवाल की अनदेखी क्यों? (Image Source: Google)
Yashasvi Jaiswal: 2026 के क्रिकेट कैलेंडर में एक ख़ास आयोजन टी20 वर्ल्ड कप है। अभी भारत के पिछला टी20 वर्ल्ड कप जीतने की स्टोरी चल ही रही हैं कि एक और वर्ल्ड कप आ गया।
भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में यशस्वी जायसवाल का न होना एक हैरान करने वाला फैसला नहीं तो और क्या है? उन्हें टीम में शुभमन गिल की जगह के लिए सब पक्का मान रहे थे। कुछ दिन पहले तक तो जायसवाल, दोनों व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के प्लान में थे और अब एकदम स्टैंडबाय की लिस्ट में। इसके पीछे सेलेक्टर्स की सोच अपनी हो सकती है लेकिन ये मानना पड़ेगा कि इस समय वे इंटरनेशनल सर्किट के लिए भारत के सबसे वर्सेटाइल बल्लेबाजों में से एक हैं। इसीलिए आम सोच ये है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज किया है।