sinclair sensational catch
Advertisement
WATCH: सिंक्लेयर ने स्लिप्स में पकड़ा बवाल कैच, लाबुशेन को नहीं हुआ किस्मत पर यकीन
By
Shubham Yadav
January 26, 2024 • 12:18 PM View: 1569
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 311 रन बनाए और जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए पहले पांच ओवरों में ही 4 विकेट चटका दिए।
इन चार विकेटों में से मार्नस लाबुशेन का विकेट गेंदबाज से ज्यादा फील्डर के नाम रहा क्योंकि स्लिप्स में खड़े केविन सिंक्लेयर ने हवा में उड़ते हुए एक मुश्किल कैच को अंजाम दिया और लाबुशेन की पारी पर लगाम लगाई। अल्जारी जोसेफ की गेंद पर लाबुशेन के बल्ले का किनारा लगा और चौथी स्लिप में खड़े सिंक्लेयर ने हवा में उड़ते हुए इस कैच को पकड़ लिया।
Advertisement
Related Cricket News on sinclair sensational catch
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement