Angkrish Raghuvanshi Injured Video: भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां शुक्रवार, 26 दिसंबर को मुंबई और उत्तराखंड (Mumbai vs Uttarakhand) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला हुआ। गौरतलब है कि इसी बीच एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी और मुंबई के बल्लेबाज़ अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) जो कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलते हैं, वो फील्डिंग करते हुए भयंकर तरीके से चोटिल हो गए।
अंगकृष के सिर पर लगी बॉल: उत्तराखंड की बल्लेबाज़ी के दौरान जब अंगकृष रघुवंशी फील्डिंग कर रहे थे तब एक कैच पकड़ने की कोशिश में वो चोटिल हुए। यहां अंगकृष के सिर पर जोर से बॉल लगी जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर पड़े। ऐसा होता देख मेडिकल टीम एक्शन में आई और वो स्ट्रेचर लेकर मैदान में पहुंची। इसके बाद वो अंगकृष को स्ट्रेचर पर लेटाकर बाहर लेकर गए। इस चोट के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। उन्हें सिर और कंधे पर चोट आई है।
IPL में KKR के लिए खेलते हैं रघुवंशी: 21 साल के अंगकृष रघुवंशी इंडियन प्रीमियर लीग में तीन बार चैंपियन का टाइटल जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं, ऐसे में अगर वो गंभीर रूप से चोटिल होते हैं तो ये KKR के लिए भी बड़ा झटका हो सकता है। बता दें कि इस अनकैप्ड खिलाड़ी को KKR ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 3 करोड़ की मोटी रकम पर रिटेन किया है।