steven finn retirement
स्टीवन फिन ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा, इस कारण लिया है सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला
Steven Finn Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज स्टीवन फिन ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जी हां, 34 वर्षीय गन गेंदबाज स्टीवन फिन 18 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की सेवा करने के बाद अब रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। स्टीवन फिन ने यह कठिन फैसला लंबे समय से चोटिल होने के कारण लिया है। फिन के घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर थे यही वजह है अब उनका संन्यास का फैसला दुनिया के सामने आया है।
फिन ने कहा, 'आज मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है।' बता दें कि 34 वर्षीय फिन ने इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान फिन ने 125 टेस्ट विकेट, 102 ओडीआई विकेट और 27 टी20 विकेट हासिल किये।