1000th odi match
INDvsWI : रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता अपना 1000वां वनडे मैच
कप्तान रोहित शर्मा (60) की शानदार पारी की वजह से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज के 177 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 28 ओवरों में ही चार विकेट गंवाकर 178 रन बनाए, जिससे उन्हें 1000वें वनडे में जीत मिली। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट अपने किए। वहीं, अकील हुसैन ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर तेज गति से रन बनाए, इस दौरान कप्तान शर्मा ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दोनों बल्लेबाज हावी नजर आ रहे थे। दोनों के बीच 79 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी के बाद कप्तान शर्मा 10 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए विराट कोहली ने भी कुछ कमाल नहीं किया और 8 रन बनाकर जोसेफ के शिकार बन गए।