Aaron johnson
T20 WC 2024: कनाडा को 7 विकेट से रौंदते हुए पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में हासिल की पहली जीत
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World कप 2024) के 22वें मैच में पाकिस्तान ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा को 7 विकेट से हरा दिया। ये पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है। इससे पहले उन्होंने दो मैच खेले थे और दोनों में उन्हें हार मिली थी। कनाडा के खिलाफ जीत से पाकिस्तान की सुपर 8 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 54(44) रन सलामी बल्लेबाज एरोन जॉनसन के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए। कलीम सना ने 14 गेंद में एक छक्के की मदद से 13* रन और कप्तान साद बिन जफर ने 21 गेंद का सामना करते हुए 10 रन का योगदान दिया। मोहम्मद आमिर और हारिस रउफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अपनी झोली में डालें। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी के खाते में एक-एक विकेट गया।
Related Cricket News on Aaron johnson
-
T20 WC 2024: जॉनसन ने दिखाई गजब की फुर्ती, हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा कैम्फर का अद्भुत…
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में एरोन जॉनसन ने डिलन हेइलिगर ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कर्टिस कैम्फर का शानदार कैच लपका। ...