T20 WC 2024: जॉनसन ने दिखाई गजब की फुर्ती, हवा में छलांग लगाते हुए पकड़ा कैम्फर का अद्भुत कैच, देखें Video
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 13वें मैच में एरोन जॉनसन ने डिलन हेइलिगर ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कर्टिस कैम्फर का शानदार कैच लपका।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के 13वें मैच में एरोन जॉनसन (Aaron Johnson) ने डिलन हेइलिगर (Dillon Heyliger) ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher) का शानदार कैच लपका। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेले जा रहे इस मैच में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का 11वां ओवर करने आये तेज गेंदबाज हेइलिगर ने 5वीं गेंद एंगल से शॉर्ट डाली। कैम्फर ने इस गेंद पर पुल शॉट खेला। वहीं गेंद बल्ले का टॉप एज लेते हुए हवा में चली गयी। फाइन लेग पर खड़े हुए जॉनसन ने आगे की तरफ डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से एक शानदार कैच लपक लिया। कैम्फर इस मैच में 7 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए।
Trending
कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर बनाया। कनाडा की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस किर्टन के बल्ले से निकले। उन्होंने 35 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 49 रन की पारी खेली। श्रेयस मोव्वा ने 36 गेंद में 3 चौको की मदद से 37 रन की पारी खेली। परगट सिंह ने 14 गेंद में 2 चौको की मदद से 18 रन बनाये। आयरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट क्रेग यंग और बैरी मैक्कार्थी ने हासिल किये। एक-एक विकेट मार्क अडायर और गैरेथ डेलानी को मिला।
आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग।
Also Read: Live Score
कनाडा की प्लेइंग इलेवन: एरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेइलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।