Acc emerging asia cup 2024
AK-47 के सामने कांपे पाकिस्तानी कप्तान के पैर, अंशुल कंबोज ने दुनिया को दिखाया रफ्तार का जलवा; देखें VIDEO
Anshul Kamboj Clean Bowled Mohammad Haris Video: एसीसी टी-20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का आगाज हो चुका है जिसका चौथा मुकाबला बीते शनिवार, 19 अक्टूबर को इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला गया। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के AK-47 यानी अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को घुटने पर ले आए। इसी बीच उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) की भी बत्ती गुल कर दी।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना पाकिस्तान ए की इनिंग के पहले ओवर में ही देखने को मिली। मोहम्मद हारिस अपने देश के लिए ओपनिंग कर रहे थे, वहीं भारतीय कप्तान तिलक वर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से पहला ओवर अंशुल कंबोज को सौंपा था। यहां पाकिस्तानी कप्तान ने अंशुल की पहली ही बॉल पर एक धमाकेदार छक्का मारकर उन्हें स्वैग दिखाया, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो कभी कोई नहीं भूल पाएगा।
Related Cricket News on Acc emerging asia cup 2024
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18