Adi rashid
World Cup 2023: साउथ अफ्रीका की जीत में चमके कोइट्ज़े और डुसेन, अफगानिस्तान को 5 विकेट से दी मात
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 42वें मैच में साउथ अफ्रीका ने गेराल्ड कोइट्ज़े (Gerald Coetzee) की शानदार गेंदबाजी और रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में हार के साथ विदा ली। उन्होंने जिस तरह से क्रिकेट खेला वो काबिलेतारीफ है। अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजमतुल्लाह उमरजई ने बनाये। उन्होंने 107 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। नूर अहमद ने 26(32), रहमत शाह ने 26(42) और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 25(22) रन बनाये। रहमत और उमरजई ने 49 (78) रन जोड़े। उमरजई और नूर ने 44 (49) रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट गेराल्ड कोएत्ज़ी ने हासिल किये। केशव महाराज और लुंगी एनगिडी को 2-2 विकेट मिले। एंडिले फेहलुकवायो एक विकेट लेने में सफल रहे।
Related Cricket News on Adi rashid
-
जोस बटलर ने अपनी वर्ल्ड कप XI के टॉप-5 खिलाड़ी चुने, लिस्ट में एक भारतीय क्रिकेटर भी
इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी पसंदीदा वर्ल्ड कप इलेवन के टॉप खिलाड़ियों को चुना है। बटलर ने इन खिलाड़िओं में अपने एक साथी खिलाड़ी और भारत के ...