Agni chopra mlc 2025
अग्नि चोपड़ा अमेरिका में कैसे खेल रहे हैं MLC? BCCI की पाबंदियों के बावजूद कैसे हुआ ये संभव?
भारतीय घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा इस समय अमेरिका में चल रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC) टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर BCCI के सख्त नियमों के बावजूद ये युवा बिना रिटायरमेंट लिए विदेशी टी-20 टूर्नामेंट में खेलने के योग्य कैसे हो गया।
चोपड़ा घरेलू क्रिकेट में उभरते सितारों में से एक हैं और मिजोरम का प्रतिनिधित्व करते हुए उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। ऐसे में कुछ फैंस तो ये भी मान रहे हैं कि शायद अब वो भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अगर आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो चलिए आपकी जिज्ञासा को दूर करते हैं क्योंकि पता चला है कि विधु विनोद चोपड़ा के बेटे को विदेशी टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने की इज़ाजत इसलिए मिली है क्योंकि उनका जन्म मिशिगन, डेट्रायट में हुआ था और उनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है।