Ajaz patel vs pant
Advertisement
WATCH: ऋषभ पंत ने दिखाया विकराल रूप, आगे बढ़-बढ़कर लगाए छक्के
By
Shubham Yadav
November 02, 2024 • 12:00 PM View: 655
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय बल्लेबाज़ बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके तेवर अलग ही नजर आए। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने ये एहसास ही नहीं होने दिया कि भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर दबाव में है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अटैक करते हुए कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
खासकर ऋषभ पंत ने तो पहले एक घंटे में कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस दौरान पंत ने सिर्फ 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की और भारतीय टीम को एक बार फिर से टेस्ट मैच में आगे कर दिया। पंत ने अपनी पारी के दौरान सबसे ज्यादा एज़ाज पटेल की कुटाई की। पंत ने पटेल की लाइन लेंथ खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे बढ़ृ-बढ़कर छक्के लगाए। पंत के इन ताबड़तोड़ छक्कों को देखकर कीवी फील्डर्स की भी सिट्टी-पिट्टी गुल थी। इनमें से पंत का एक छक्का आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Ajaz patel vs pant
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement