न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारतीय बल्लेबाज़ बल्लेबाजी करने उतरे तो उनके तेवर अलग ही नजर आए। ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने ये एहसास ही नहीं होने दिया कि भारतीय टीम चार विकेट गंवाकर दबाव में है। इन दोनों बल्लेबाजों ने अटैक करते हुए कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
खासकर ऋषभ पंत ने तो पहले एक घंटे में कीवी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इस दौरान पंत ने सिर्फ 36 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी की और भारतीय टीम को एक बार फिर से टेस्ट मैच में आगे कर दिया। पंत ने अपनी पारी के दौरान सबसे ज्यादा एज़ाज पटेल की कुटाई की। पंत ने पटेल की लाइन लेंथ खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे बढ़ृ-बढ़कर छक्के लगाए। पंत के इन ताबड़तोड़ छक्कों को देखकर कीवी फील्डर्स की भी सिट्टी-पिट्टी गुल थी। इनमें से पंत का एक छक्का आप नीचे देख सकते हैं।
फिलहाल ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरे दिन पहले सेशन में ड्रिंक्स ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी अर्द्धशतक बनाकर खेल रही है और अगर लंच तक ये जोड़ी खेलती रही तो भारतीय टीम इस मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत कर लेगी।
#INDvNZ #IDFCFirstBankTestTrophy #JioCinemaSports #RishabhPant pic.twitter.com/Rf9qhP76PF
— JioCinema (@JioCinema) November 2, 2024