Al amerat cricket ground
Advertisement
इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की दमदार शुरुआत
By
IANS News
October 20, 2024 • 16:56 PM View: 418
T20 Emerging Teams Asia Cup: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7 रनों से मात दी। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी दिखाई दी, जिससे सोशल मीडिया पर दोनों मुल्कों के फैंस के बीच हलचल बढ़ गई।
टूर्नामेंट बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-ए टीम ग्रुप-बी में मौजूद है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हांगकांग की टीमें मौजूद हैं। सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अपना एक-एक मैच खेल लिया है।
बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इसका पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था। उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी।
Advertisement
Related Cricket News on Al amerat cricket ground
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 5 days ago