Advertisement

इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की दमदार शुरुआत

T20 Emerging Teams Asia Cup: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7 रनों से मात दी। इस मैच में खिलाड़ियों के

Advertisement
India A beat Pakistan Shaheens in fourth match of T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 at the Al Amerat
India A beat Pakistan Shaheens in fourth match of T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 at the Al Amerat (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Oct 20, 2024 • 04:56 PM

T20 Emerging Teams Asia Cup: भारतीय टीम ने इमर्जिंग एशिया कप में जीत के साथ आगाज किया। अपने पहले मुकाबले में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को 7 रनों से मात दी। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी दिखाई दी, जिससे सोशल मीडिया पर दोनों मुल्कों के फैंस के बीच हलचल बढ़ गई।

IANS News
By IANS News
October 20, 2024 • 04:56 PM

टूर्नामेंट बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है और क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा में बना हुआ है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत-ए टीम ग्रुप-बी में मौजूद है। इस ग्रुप में भारत के अलावा पाकिस्तान, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं। दूसरे ग्रुप में बांग्लादेश-ए, अफगानिस्तान-ए, श्रीलंका-ए और हांगकांग की टीमें मौजूद हैं। सभी टीमों ने टूर्नामेंट में अपना एक-एक मैच खेल लिया है।

Trending

बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इसका पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था। उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी।

चौथा सीजन 2019 में बांग्लादेश की मेजबानी में हुआ था। तब फाइनल में पाकिस्तान ने मेजबान बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। फिर पांचवां सीजन पिछले साल श्रीलंका में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

बता दें कि इमर्जिंग एशिया कप का यह छठा सीजन है। इसका पहला सीजन 2013 में सिंगापुर की मेजबानी में हुआ था, तब भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही खिताब जीता था। उसके बाद लगातार दो सीजन (2017, 2018) में श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Article Source: IANS

Advertisement

Advertisement