Amir hussain lone
WATCH: गर्दन से पकड़ता है बैट, फुटवर्क से लगाता है चौके छक्के; इस पैरा क्रिकेटर ने सचिन को भी कर दिया इमोशनल
भारत में क्रिकेट के खेल को धर्म माना जाता है और हर दूसरे घर का बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है। हमें यहां पर अनेकों ऐसी कहानियां मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आपको खेल खेलने की प्रेरणा तो मिलेगी ही लेकिन साथ ही कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिन्हें देखने और सुनने के बाद आप खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाएंगे। बिजबेहरा के वाघामा गांव के रहने वाले दिव्यांग क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।
34 वर्षीय आमिर जम्मू-कश्मीर की पैरा क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान हैं और उन्होंने अपने जोश और जज्बे से ना सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर को बल्कि पूरी दुनिया को भी अपना दीवाना बना लिया है। आमिर ने 2013 में पेशेवर क्रिकेट खेलनी शुरू की थी और इसकी शुरुआत एक शिक्षक की वजह से हुई जिसने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने उन्हें पैरा क्रिकेट से परिचित कराया।