Arjun tendulkar 70 runs innings
Ranji Trophy 2024: अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से दिखाई अपनी ताकत, जड़ दिए दो लगातार अर्धशतक
दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) गोवा की तरफ से रणजी ट्रॉफी 2024 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़कर दिखा दिया कि वो इस सीजन में अच्छी फॉर्म में चल रहे है। सबसे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ और उसके बाद कर्नाटक के खिलाफ लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली।
ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर जिन्होंने गोवा की तरफ से पिछले रणजी ट्रॉफी मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में 60 गेंद में 6 चौको और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। यह मैच ड्रा हो गया था। इसके बाद उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 112 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अर्जुन ने पिछले सीजन में अपना पहला शतक जमाया था और अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम लगातार दो अर्द्धशतक हैं। 24 वर्षीय तेज ऑलराउंडर ने इस सीजन में गेंद के साथ कंसिस्टेंसी दिखाने के लिए स्ट्रगल किया है और रणजी ट्रॉफी 2024 की तीन पारियों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं और दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
Related Cricket News on Arjun tendulkar 70 runs innings
-
WATCH: अर्जुन तेंदुलकर ने बल्ले से मचाया कोहराम, 6 चौकों और 4 छक्कों से बनाए 70 रन
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 70 रनों की तूफानी पारी खेली। ...