रणजी ट्रॉफी 2024 में गोवा के लिए खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने एक बार फिर से लाइमलाइट लूट ली है। त्रिपुरा के खिलाफ राउंड 1 गेम में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। त्रिपुरा के खिलाफ अर्जुन केवल 21 रन बना पाए थे और दो ही विकेट ले पाए थे। हालांकि, युवा ऑलराउंडर ने चंडीगढ़ के खिलाफ राउंड 2 मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
अर्जुन ने चंडीगढ़ के खिलाफ चल रहे राउंड 2 गेम के दूसरे दिन 70 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके और 4 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। गोवा को पहली पारी में 618/7 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अर्जुन का भी रोल अहम रहा। अर्जुन के अलावा सुयश प्रभुदेसाई (197), दीपराज गांवकर ने नाबाद 115 और सिद्धार्थ केवी ने भी 77 रनों की बहुमूल्य पारियां खेली।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन तेंदुलकर शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उनकी आक्रामक 60 गेंदों में 70 रन की पारी ने फैंस को तो एंटरटेन किया ही साथ ही उनकी इस पारी ने ये भी दिखा दिया कि वो बड़े स्तर के लिए धीरे-धीरे तैयार हो रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो जवाबी पारी में चंडीगढ़ की टीम ने अपनी पहली पारी में 479 रन बनाये थे। अर्जुन ने अपनी पारी की झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं जिसे आप नीचे देख सकते हैं।