Auqib nabi news
Advertisement
दिल्ली कैपिटल्स की लग गई लॉटरी, बॉलर समझकर 8.40 करोड़ में खरीदा लेकिन खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर जड़ दिया धमाकेदार शतक
By
Shubham Yadav
January 09, 2026 • 13:56 PM View: 469
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप बी मुकाबले में जम्मू और कश्मीर की टीम एक समय बेहद मुश्किल स्थिति में फंसी हुई थी। हैदराबाद के खिलाफ 269 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने सिर्फ 78 रन पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे और ड्रेसिंग रूम से हालात निराशाजनक दिख रहे थे ऐसे में जीत की उम्मीद लगभग खत्म सी लग रही थी लेकिन तभी मैदान पर आए आकिब नबी, जिनके इरादे कुछ और ही थे।
29 साल के आकिब नबी ने दबाव में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना पहला लिस्ट-ए शतक जमाया और जम्मू-कश्मीर को एक यादगार जीत दिला दी। जब नबी बल्लेबाज़ी करने आए, तब सिर्फ चार विकेट बाकी थे लेकिन उन्होंने हालात से घबराने के बजाय धैर्य के साथ खेलना चुना। उन्होंने आखिरी तक क्रीज पर टिके रहने का फैसला किया और जैसे-जैसे रन बनते गए, टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ता गया।
Advertisement
Related Cricket News on Auqib nabi news
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement