Azhar mahmood news
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर शुरू हुए सर्कस, हेड कोच अज़हर महमूद को कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही निकाला
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अक्सर कोई ना कोई ड्रामा चलता ही रहता है और इस बार भी वही देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अज़हर महमूद को नेशनल टेस्ट टीम के हेड कोच के पद से उनका कार्यकाल खत्म होने से पहले ही निकाल दिया है। खास बात ये है कि महमूद का कॉन्ट्रैक्ट तीन महीने बाद खत्म होने वाला था और ऐसे में ये फैसला ऐसे आएगा किसी ने भी नहीं सोचा था।
उनका कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 तक चलने वाला था, लेकिन PCB ने पाकिस्तान के लिए तुरंत कोई टेस्ट मैच न होने का हवाला देते हुए समय से पहले ही ये व्यवस्था खत्म करने का फैसला किया। नेशनल टीम का अगला रेड-बॉल असाइनमेंट भी मार्च 2026 में शुरू होने वाला है, जब वो बांग्लादेश का दौरा करेंगे, जिसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अवे सीरीज़ होंगी। पाकिस्तान 2026-27 सीज़न के दौरान घर पर श्रीलंका और न्यूजीलैंड का भी सामना करेगा।
Related Cricket News on Azhar mahmood news
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56