Ban vs ire test
Advertisement
BAN vs IRE Test: लोर्कन टकर का शतक गया बेकार, बांग्लादेश ने आयरलैंड को टेस्ट मैच 7 विकेट से हराया
By
Nishant Rawat
April 07, 2023 • 16:10 PM View: 804
BAN vs IRE Test: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया एकलौता टेस्ट मैच बांग्लादेश ने मुकाबले के चौथे दिन 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। आयरलैंड ने अपनी दूसरी इनिंग में लोर्कन टकर (108) और एंडी मैकब्राइन (72) की शानदार पारियों के दम पर कुल 292 रन बनाकर बांग्लादेश के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे मेजबान टीम ने आसानी से प्राप्त कर लिया।
लोर्कन टकर का शतक गया बेकार: इस मैच में लोर्कन टकर ने अपनी टीम के लिए 162 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्का लगाकर शानदार 108 रन की पारी खेली थी। टकर अपनी इस इनिंग के दम पर ऐसे पहले आयरिश खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने विदेशी जमी पर आयरलैंड के खिलाड़ी के तौर पर पहला टेस्ट शतक जड़ा, लेकिन उनकी यह पारी भी आयरलैंड को जीत नहीं दिला सकी जिस वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
Advertisement
Related Cricket News on Ban vs ire test
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement