Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने गुरुवार, 20 नवंबर को ढाका टेस्ट (BAN vs IRE 2nd Test) के दूसरे दिन आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि मुशफिकुर रहीम ने वो गज़ब कारनामा कर दिखाया है जो कि 148 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनसे पहले सिर्फ 10 और खिलाड़ी ही कर पाए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि 38 वर्षीय मुशफिकुर रहीम के लिए ढाका टेस्ट, उनके करियर का 100वां टेस्ट मुकाबला है जिसमें उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में 214 गेंदों पर 5 चौके जड़कर 106 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ अब मुशफिकुर टेस्ट क्रिकेट इतिहास के ऐसे 11वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतक ठोकने का रिकॉर्ड बनाया।
उनसे पहले ये कारनामा 1968 में इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे, साल 1989 में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद, 1990 में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज, साल 2000 में इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, साल 2005 में पाकिस्तान के इंज़माम-उल-हक़, साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग, साल 2012 में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, साल 2017 में साउथ अफ्रीका के हाशिम हमला, साल 2021 में इंग्लैंड के जो रूट, और साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने ही किया। इन्हीं दिग्गजों की खास रिकॉर्ड लिस्ट में अब मुशफिकुर रहीम की एंट्री हुई है।