Ban w vs nz w
VIDEO: रोज़मेरी मैयर ने डाली ड्रीम बॉल, ये वीडियो नहीं देखा तो बहुत कुछ मिस कर देंगे आप
महिला वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर ने अपनी सटीक और असरदार गेंदबाज़ी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश की ओपनर शर्मिन अख्तर को महज़ 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया।
शर्मिन, जो शुरुआत से ही गेंदबाज़ों से जूझती नज़र आ रही थीं, मैयर की एक शानदार डिलीवरी का शिकार बनीं। मैयर की गेंद, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी, उन्होंने उसे डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने सीम मूवमेंट करते हुए अंदर की ओर मोड़ लिया। उनका बल्ला और पैड गेंद की लाइन से दूर रह गए और गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। ये एक क्लासिक आउट-स्विंगर थी जिसे मैयर ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Related Cricket News on Ban w vs nz w
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago