महिला वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मुकाबले में न्यूजीलैंड की तेज़ गेंदबाज़ रोज़मेरी मैयर ने अपनी सटीक और असरदार गेंदबाज़ी से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बांग्लादेश की ओपनर शर्मिन अख्तर को महज़ 3 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटाकर मेहमान टीम पर दबाव बना दिया।
शर्मिन, जो शुरुआत से ही गेंदबाज़ों से जूझती नज़र आ रही थीं, मैयर की एक शानदार डिलीवरी का शिकार बनीं। मैयर की गेंद, जो ऑफ स्टंप के बाहर पिच हुई थी, उन्होंने उसे डिफेंड करने की कोशिश की, लेकिन गेंद ने सीम मूवमेंट करते हुए अंदर की ओर मोड़ लिया। उनका बल्ला और पैड गेंद की लाइन से दूर रह गए और गेंद सीधे स्टंप्स से जा टकराई। ये एक क्लासिक आउट-स्विंगर थी जिसे मैयर ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मैयर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सोफी डिवाइन और ब्रुक हॉलिडे की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत 227 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम जवाब में 127 रन पर सिमट गई।
An absolute jaffa from Rosemary Mair to get New Zealand's first wicket
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 10, 2025
How to watch #CWC25 LIVE in your region https://t.co/MNSEqhJhcB pic.twitter.com/3maVTHatgY